
बलिया।उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ बैरिया के आह्वान पर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को विद्यालय मर्ज और पेयरिंग के विरुद्ध सांसद सनातन पाण्डेय एवं बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल को बड़ी संख्या में शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा। अपने मांग पत्र में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार बेसिक शिक्षा और शिक्षकों के विरुद्ध लगातार षड्यंत्र कर रही है। 50 से कम संख्या पर विद्यालयों का बंद किया जाना शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का स्पष्ट उल्लंघन है या गरीब और कमजोर तपके के बच्चों को शिक्षा के मूलभूत अधिकार से वंचित करता है। ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे बच्चे जो नजदीक के विद्यालय में नामांकन कराए हुए हैं। विद्यालय मर्ज हो जाने से उन्हें सड़क पार करने, लंबी दूरी तय करने जैसी मार्ग में ढेर सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मनमाने तरीके से अध्यापकों का समायोजन किया गया है। जिसमें किसी किसी विद्यालय में आवश्यकता से अधिक अध्यापक और एक ही विषय के अध्यापक पहुंच गए हैं। कही भाषा और सामाजिक विज्ञान के अध्यापक पहुंचे हैं तथा गणित विज्ञान पढ़ने वाला कोई नहीं है। कहीं प्रधानाध्यापक के जाने से विद्यालय एकल हो गए हैं। सरकार ने इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा । ज्ञापन लेने के बाद नेता द्वय ने सदन में दमदारी से इस मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया।नेता द्वय ने कहा हर कदम हम शिक्षकगण के साथ है। मंत्री प्रवीण ओझा,रामेश्वर उपाध्याय,अब्दुल इकबाल,अजित सिंह,संजीव तिवारी,राजनारायण,राजेश्वर सिंह,अजित सिंह,विनोद,अवनीशपाण्डेय,अशोक तिवारी,अजय सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे।