
झिरन्या (खरगोन)। झिरन्या विकासखंड में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत शुक्रवार को एक भव्य लैपटॉप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 37 होनहार छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि वन क्लिक माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में प्रेषित की गई।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रभात परमार्थी ने बताया कि यह योजना विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु राज्य शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस कार्यक्रम में नगर के प्रमुख जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्राचार्य, शिक्षक, पालक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन टीवी पर देखा और उनका आभार व्यक्त किया।
इस प्रेरणादायक आयोजन ने झिरन्या क्षेत्र में शिक्षा के प्रति उत्साह और जागरूकता को नई दिशा दी है।