
देशव्यापी हड़ताल को लेकर पिपरवार संयुक्त मोर्चा तैयार, कल से गेट मिटिगं होगा शुरू।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर आगामी 9 जुलाई को होने वाले एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए संयुक्त मोर्चा पिपरवार के लोग पूरी तरह से तैयार है।पिपरवार संयुक्त मोर्चा मंडली के द्वारा पिपरवार के अलग-अलग परियोजनाओं में गेट मीटिंग,पीट मीटिंग और आमसभा को लेकर समय और तिथि निर्धारित की गई है।जानकारी के अनुसार रविवार 6 जुलाई को सुबह 8:00 बजे अशोक परियोजना के पीट ऑफिस,सुबह 9:30 बजे अशोक परियोजना वर्कशॉप मे गेट मीटिंग की जाएगी वहीं सोमवार 7 जुलाई को सुबह 8:00 बजे सीएचपी/सीपीपी पिपरवार एवं पिपरवार वर्कशॉप मे मीटिंग समाप्ति के बाद संयुक्त मोर्चा मजदूरों के विशाल संख्या के साथ डकरा भीआईपी क्लब में होने वाले कन्वेंशन में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद मंगलवार 8 जुलाई को सुबह 6:00 बजे अशोक परियोजना पीट ऑफिस और सुबह 6:30 बजे की पिपरवार परियोजना पीट ऑफिस,सुबह 11:00 बजे पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय और बचरा क्षेत्रीय अस्पताल मे गेट मीटिंग की जाएगी।वही संध्या 5:00 बजे से बचरा चार नंबर चौक में मजदूरों की आम सभा होगी।संयुक्त मोर्चा पिपरवार क्षेत्र मंडली ने पिपरवार क्षेत्र के सभी संगठित और असंगठित मजदूरों से गेट मीटिंग और आमसभा कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।