प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को मिला 25 वा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
कूटनीति के चैंपियन PM मोदी, पहली बार किसी विदेशी नेता को मिला त्रिनिदाद एंड टोबैगो में यह सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक’ से नवाजा गया. यह उन्हें मिला 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतीयों का साझा गौरव बताया.
प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान मिला.
यह मोदी को मिला 25वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.
मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतीयों का साझा गौरव बताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया है. यह किसी देश की ओर से उन्हें मिला 25वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है, जो उनकी वैश्विक नेतृत्व क्षमता, भारतीय प्रवासी समुदाय से जुड़ाव और कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए मानवीय प्रयासों के लिए दिया गया है. त्रिनिदाद की दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन्हें यह सम्मान मिला.
दुनिया का सलाम कूटनीति के चैंपियन PM मोदी, अब तक 25 देशों ने दिया खास सम्मान
वैश्विक स्तर पर PM मोदी की छाप.
पुरस्कार ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सम्मान भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच गहरी और शाश्वत दोस्ती का प्रतीक है. उन्होंने कहा, ‘मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों की ओर से साझा गौरव के रूप में स्वीकार करता हूं.’ प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा और सशक्त होती कूटनीति का प्रमाण है.
बिहार की बेटी हैं कमला बिसेसर, त्रिनिदाद में स्वागत से गदगद हुए पीएम मोदी
दलाई लामा के उत्तराधिकारी पर कोई समझौता नहीं… रिजिजू के इस बयान से बौखलाया चीन
जहां गए हैं पीएम मोदी, बिहार की बेटी है वहां की प्रधानमंत्री, टीचर से बन गई PM
पीएम मोदी को त्रिनिदाद में सोहारी पत्ते पर परोसा गया खाना, जानिए इसके फायदे
इस सम्मान को पाने वालों में अब तक नोबेल विजेता डेरेक वॉलकॉट और वी.एस. नायपॉल, क्रिकेट के दिग्गज ब्रायन लारा, पूर्व राष्ट्रपति एलिस क्लार्क, नूर हसनअली, जॉर्ज मैक्सवेल रिचर्ड्स और राष्ट्रीय नेता डॉ. एरिक विलियम्स जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल रहे हैं. अब इस सूची में प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी दर्ज हो गया है.
यह मोदी की बतौर प्रधानमंत्री त्रिनिदाद की पहली यात्रा है और 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है. इससे पहले घाना में उन्हें ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से भी सम्मानित किया गया था.
क्या है ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ सम्मान?
यह पुरस्कार किसी भी नागरिक या गैर-नागरिक को दिया जा सकता है जिसने त्रिनिदाद एंड टोबैगो के लिए असाधारण सेवा की हो. यह पुरस्कार सिर्फ गोल्ड संस्करण में दिया जाता है और किसी वर्ष में अधिकतम पांच व्यक्तियों को ही यह सम्मान मिल सकता है. यह मरणोपरांत भी दिया जा सकता है, लेकिन इससे मृतक उस सोसाइटी के सदस्य नहीं बनते.
शहीद जवान को अंतिम विदाई हेडलाइन: असम में तैनात सीआरपीएफ कमांडो अनिल कुमार का निधन, पैतृक निवास फिरोजाबाद में दी गई श्रद्धांजलि
05/07/2025
कानपुर में हिस्ट्रीशीटर शबलू पर सरेआम फायरिंग, 32 लाख की रंजिश में चला गोलियों का खेल – CCTV वीडियो आया सामने, दो बदमाशों को टांग में गोली मारकर दबोचा
05/07/2025
मेरठ मेडिकल कॉलेज में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात – कैंसर पीड़िता की बेटी का नहाते समय बनाया गया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर किया वायरल – आरोपी गिरफ्तार, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था कटघरे में
05/07/2025
गया जिले के 03चौकीदार संवर्ग को अनुकम्पा के आधार पर उनके आश्रित को नियुक्ति पत्र जिला पदाधिकारी गया के द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ मे दिया गया l
05/07/2025
गोरमी बार्ड 15 कल्याण पूरा रोड़ पर हैं गड्ढे,गड्ढों में भरा है बरसात का पानी.
05/07/2025
*भगोड़े माल्या और ललित मोदी का डांस वीडियो वायरल, लंदन में पार्टी करते दिखे दोनों; दुनियाभर से सिर्फ 300 लोग ही थे आमंत्रित*….विजय माल्या और ललित मोदी का लंदन में मस्ती करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
05/07/2025
जिला पदाधिकारी का जनता दरवार मे जिला पदाधिकारी गया के द्वारा लगभग 300से अधिक व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए दिए गए कारबाई हेतु निर्देश l
05/07/2025
भारत स्काउट और गाइड गया के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मगध प्रमंडल एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी गया जी को स्वागत किया l
05/07/2025
अवैध करणी कृपा उद्योग के विरोध में वन ग्राम लहंगर में निकला मशाल जुलूस दर्जनों किसानों ने लिया हाथ में मशाल,संविधान को बेचने वाले भ्रष्ट अधिकारी मुर्दाबाद छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का प्रतीक अवैध करणी कृपा उद्योग बंद करो,किसानों ने सत्याग्रह कर दस्तावेज के आधार पर घोषित कराया अवैध,भ्रष्ट जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद- मुर्दाबाद,पद शासकीय नौकरी को बनाया पैसा कमाने का जरिया सांय- सांय सरकार है फेल,भ्रष्टाचारियों की हिस्सेदार भाजपा सरकार भाजपा अध्यक्ष नड्डा जवाब दो- जवाब दो – किसान मोर्चा
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!