25 वर्षीय युवक जितेंद्र को दबंग लोगों ने गाड़ी को होल्ड कर चाकू और तमंचे से हमला कर किया लहू लुहान, हालत बनी गंभीर चिकित्सा के लिए अलीगढ़ किया रेफर, पुलिस द्वारा नहीं हुई अभी तक कोई कार्रवाई 👉 जानकारी के अनुसार हरेन्द्र कुमार पुत्र श्री मन्टूरी सिंह निवासी मौ० ऊचान कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ ने बताया कि घटना दिनांक 03/07/2025 समय करीब रात्री 11 बजे की है उसी समय प्रार्थी का भाई जितेन्द्र सिंह पुत्र मन्टूरी सिंह निवासी मौ० ऊचान कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ जो कि प्रार्थी का भाई अपने दोस्त आशिष की बहिन की शादी की तैयारी को देखकर जी०एन०गार्डन अतरौली से अपने घर जा रहा था प्रार्थी के भाई के साथ गाडी में राजेश कुमार पुत्र श्यौराज सिंह निवासी मौ० सराय काजी कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ था जैसे ही गाडी राधा विहार गेस्ट हाउस अतरौली पर पहुंची तो ललित कुमार पुत्र अर्जुन सिंह निवासी मौ० सरायकाजी कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ ने हाथ देकर गाडी को रोका ललित कुमार के साथ सोनू पवन सन्नी पुत्रगण श्री भीकम सिंह उर्फ नेताजी निवासीगण मौ० सरायकाजी कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ व सोनू पुत्र नामालूम निवासी मौ० सरायवली कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ ने गाडी में बेठे लोगो को बाहर खीचकर जान से मारने के उद्देश्य से प्रार्थी के भाई के ऊपर सोनू पुत्र भीकम सिंह ने तमंचा की बट से प्रार्थी के भाई के मुहँ पर मार कर जबडा तोड दिया तथा पवन ने प्रार्थी के भाई के उपर चाकू से हमला किया चाकू के प्रार्थी के भाई के कान की हण्डी कट गयी है बाकी लोगो ने प्रार्थी के भाई को नीचे गिराकर बेरहमी से लात घूसो से पिटाई की तथा राजेश को पवन ने चाकू दिखाकर धमकी दी तू यहाँ से निकल जा नही तो तेरा भी ऐसा ही हाल करेगें प्रार्थी के भाई के गले में एक सोने की चेन एवं जेब में रखें पैसे जो कि सत्तर हजार करीब रू० वही निकल गये जो कि संभवतः उपरोक्त लोगो के पास ही है प्रार्थी हाजा थाना पर आया है प्रार्थी के भाई को पुलिस के द्वारा चिकित्सीय परिक्षण के उपरान्त जे०एन० मेडिकल अलीगढ़ में भर्ती कराकर ईलाज चल रहा है जो कि गम्भीर रूप से घायल है। प्रार्थी व प्रार्थी के भाई को उपरोक्त लोगो से जान माल का खतरा है कभी भी किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकते इसलिये प्रार्थी हाजा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराने आया है अतः श्रीमान जी से सादर प्रार्थना हे कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर उपरोक्त लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी। दिनांक:- 04/07/2025 प्रार्थी हरेन्द्र कुमार पुत्र श्री मन्टूरी सिंह निवासी मौ० ऊचान कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ मों0 8958282791,7017919776
रैयत विस्थापित मोर्चा का सीसीएल प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप, बड़े आंदोलन की चेतावनी।।
14/07/2025
डीएवी खलारी में प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लास से संपन्न, बच्चों और अभिभावकों को किया गया सम्मानित।।
14/07/2025
*🔯पटना में बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या..!*
14/07/2025
मनासा मार्ग पर कार और मोटरसाइकिल में टक्कर, दो की मौत, एक घायल
14/07/2025
आजमगढ़नीलगाय बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई दो लोगों की मौत दो की हालत गंभीर
14/07/2025
घनश्याम जायसवाल चुने गए शाहगंज श्रीराम लीला समिति के अध्यक्ष
14/07/2025
कानपुर ब्रेकिंग मोहम्मद अमान (पत्रकार) हुआ लूट का खुलासा दबोचे गए 4 शातिर लुटेरे. 11 जुलाई को निवादा गांव के संकेत त्रिपाठी के साथ हुई थी लूट की घटना. नगद रुपए,एटीएम कार्ड, मोबाइल और कीमती सामान लूट कर लुटेरे हुए थे फरार. संकेत त्रिपाठी ने रावतपुर चौराहे से की थी वैगनआर बुक. चारों लुटेरे थे कार में सवार शिवली रोड पर दिया था लूट को अंजाम पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा पुलिस ने वारदात में शामिल कार और लूटा हुआ सामान किया बरामद. पकड़े गए लुटेरे अभिषेक,उत्कर्ष,दिनेश, श्रेयश हैं. एडीसीपी कपिल देव सिंह ने बताया, दो लुटेरों पर पहले से कई मुकदमें दर्ज़। और दो की ये पहली वारदात चारों अभियुक्तों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है सलाखों के पीछे.
14/07/2025
जिले की कलेक्टर व महिला आईएएस अधिकारी के साथ हुआ दुर्व्यवहार,लोगों में आक्रोश पद और शिक्षा की गरिमा नेताओं के सामने हुई धूमिल, नारी सशक्तिकरण मिशन पर उठ रहे गंभीर सवाल
14/07/2025
गोंडा में बकरा चोरों का हाईटेक अंदाज,सफेद कार से बकरे की चोरी सीसीटीवी में कैद
14/07/2025
गोंडा में अवैध गांजे का कारोबार चरम पर,वायरल वीडियो ने खोली पुलिस-आबकारी विभाग की पोल
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!