

*थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत हम्माम गली की मेहंदी को हर साल की तरह इस साल भी उठाया गया*
बहुत ही खूबसूरती से मेहंदी को सजाया गया नजमी उर्फ नम्मू कि अगुवाई में मेंहदी का जुलूस अपने तय समय के मुताबिक उठाया गया
मेहंदी हम्माम गली से उठकर सब्जी मंडी से होते हुए नकाश कोहना कोतवाली घंटाघर से कादिर स्वीट हाउस के पास वापस इमामबाड़ा आकर रखी गई।
प्रशासन की मुस्तैदी बहुत ही चाक चौबंद थी।
मेंहदी को इमामबाड़े पर रखने तक पुलिस प्रशासन ने रोल अच्छे से निभाया।