
#वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ फिरोजाबाद#
मोहर्रम और कांवड़ यात्रा को लेकर डीआईजी ने किया फिरोजाबाद में निरीक्षण
फिरोजाबाद। मोहर्रम और कावड़ यात्रा को लेकर आपके टूंडला नगर में डीआईजी आगरा ने निरीक्षण किया। उन्होंने पैदल गस्त करते हुए क्षेत्र वासियों को सुख और शांत वातावरण मुहैया कराने का आश्वासन दिया।मोहर्रम और कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए डीआईजी आगरा शैलेश कुमार पांडे ने फिरोजाबाद शहर का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने सुभाष चौराहे से लेकर दीपा का चौराहा तक पैदल गस्त की। साथ ही क्षेत्र वासियों को उन्होंने सुरक्षा का एहसास कराया। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के लोग शांति और सौहार्द के साथ मोहर्रम के त्यौहार को मनाएं। क्षेत्र की शांति व्यवस्था को बनाए रखने पर अपना योगदान दें। वही, कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा जो कावड़ियों की मदद करेगा। उन्होंने शहर वासियों से भी कांवड़ियों की मदद करने की अपील की है। इस मौके पर एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सीओ अमरीश कुमार, इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
#जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय#