
#वन्देभारत लाइवटीवी न्यूज़ फिरोजाबाद#
नगला पांडे में युवक ने पेड़ से लटककर दी जान, एक्सीडेंट के बाद था डिप्रेशन मेंफ़िरोज़ाबाद । थाना जसराना क्षेत्र के नगला पांडे गांव में सोमवार देर रात एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान योगेश लोधी (29 वर्ष) पुत्र कप्तान सिंह के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार, करीब डेढ़ माह पहले योगेश का सड़क हादसा हुआ था, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। सोमवार रात करीब 2 बजे वह घर से बाहर निकला और कुछ ही दूरी पर खड़े एक पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।सुबह जब परिजनों ने तलाश की तो उसका शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से गांव में शोक का माहौल है।
#जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय फिरोजाबाद#