A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

*खरमौर अभ्यारण्य के लिए डीनोटिफिकेशन हुआ जारी, 14 ग्राम के किसानो को मिलेगी निजाद* *विधायक प्रताप ग्रेवाल की कई वर्षो की कोशिश हुई सफल* *सिर्फ 132.8344 वर्ग किलोमीटर वन भूमि रहेगी आरक्षित, 215.2872 वर्ग किलोमीटर क्षैत्र हुआ बाहर* *खरमौर क्षैत्र के किसानो एवं ग्रामीणो द्वारा विधायक ग्रेवाल का स्वागत कर आभार व्यक्त किया*

संवाददाता *संतोष (सेन) सोलंकी सरदारपुर/

खरमौर अभ्यारण्य सरदारपुर का 24 जून 1983 को अधिसूचित क्षैत्र 348.12 वर्ग किलोमीटर हुआ था विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से खरमौर अभ्यारण्य का डीनोटिफिकेशन जारी किया गया है अब खरमौर अभ्यारण्य से 215.2872 वर्ग किलोमीटर राजस्व भूमि खरमौर के आरक्षित क्षैत्र से बाहर हुई है अब केवल 132.8344 वर्ग किलोमीटर वन भूमि खरमौर अभ्यारण्य मे रहेगी जिसमे सरदारपुर, रामा, पेटलावद की वन भूमि शामिल रहेगी। सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल की कई वर्षो की कोशिश सफल हुई, खरमौर क्षैत्र मे वर्षो से 14 ग्रामो मे जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक लगी हुई थी जिससे 14 ग्रामो के हजारो किसान परेशान थे। विधायक प्रताप ग्रेवाल विगत कई वर्ष से खरमौर अभ्यारण्य का क्षेत्र कम करने के लिए प्रयासरत थे जिसको लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा मे वर्ष 2008 से 2025 तक कई मर्तबा आवाज उठाई तो वही कई मर्तबा प्रदेश के मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्रियो एवं प्रमुख सचिवो को पत्राचार भी किया। कई बार किसानो के साथ धरना प्रदर्शन किए तो कई बार ज्ञापन भी सौंपे थे। खरमौर अभ्यारण्य का डीनोटिफिकेशन जारी होने के बाद खरमौर अभ्यारण्य के 14 ग्राम गुमानपुरा, बिमरोड, छडावद, धुलेट, पिपरनी, सेमल्या, केरिया, करनावद, सियावद, अमोदिया, सोनगढ, महापुरा, टिमायची, भानगढ मे निजी भूमि के क्रय-विक्रय पर लगी रोक हट जाएगी और हजारो ग्रामीणो एवं किसानो को राहत मिलेगी। खरमौर अभ्यारण्य क्षैत्र से किसानो एवं ग्रामीणो को राहत मिलने पर किसान रतनलाल पडियार, दिनेश चोधरी, नारायण लछेटा, राजेन्द्र लोहार, भीमालाल चोधरी, भानुप्रतापसिंह, मानालाल मुलेवा, हरि भायल, भरत देवडा, दिलीप भूरिया, देवीलाल शर्मा, गोमालाल काग, लालाराम भायल, रमेश सौलंकी, कन्हैयालाल जमादारी, राहुल सेन, कालु सिर्वी, मोहन लच्छेटा, कपिल मचार आदि विभीन्न ग्राम के किसानो एवं ग्रामीणो द्वारा विधायक कार्यालय पर पहुचकर विधायक प्रताप ग्रेवाल का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!