
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे, 05 जुलाई 2025//पेंड्रावन // बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत प्राथमिक शाला सहसपुर में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लक्ष्मण मालाकार शाला विकास समिति अध्यक्ष, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा शाला में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं का तिलक से स्वागत कराकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल बैग ,पेन, कॉपी, पेंसिल रबर वितरण किया गया।महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक गीता नायक द्वारा नोनी सुरक्षा योजना, सक्षम योजना, चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 एवं पायल साहू जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बाल विवाह रोकथाम की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में मणीप्रभा त्रिपाठी मिडिल स्कूल प्रधान पाठ), नाजनीन शेख प्रधान पाठक, गिरजा शंकर साहू सहायक शिक्षक, दिलीप कुमार टंडन जनप्रतिनिधि, रजनीश गेंदल विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, मीनू पटेल संरक्षण अधिकारी, एलिन तिर्की काउंसलर, प्रतीक जायसवाल वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ आदि उपस्थित थे।