
धनबाद
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज जिले के प्रमुख स्थानों पर स्थित महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों पर कब्जा को लेकर बैठक की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को अपने अपने अंचल में सरकारी अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, सरकारी कार्यालय सहित अन्य सरकारी संरचना, जिसमें बाउंड्री वॉल नहीं है, के चारों ओर बाउंड्री बनाकर उसे सुरक्षित करने का निर्देश दिया।
साथ ही उपायुक्त ने जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर स्थित सरकारी भूमि की सूची बनाने और उसे भी बाउंड्री वॉल बनाकर सुरक्षित करने का निर्देश अंचल अधिकारियों को दिया।
बैठक में उपायुक्त ने राजकीय पॉलिटेक्निक अंतर्गत भूमि चिह्नितकरण, स्थानांतरण एवं अतिक्रमण, आरएस मोड़ कॉलेज गोविंदपुर में बाउंड्री वॉल बनाने, अतिक्रमण एवं भू-अर्जन, बीआईटी सिंदरी कॉलेज की खाली भूमि की विवरणी एवं उपयोगिता, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के समीप गैर आबाद खाते की भूमि सहित अन्य संबंधित मामलों की समीक्षा की।
इसके अलावा उपायुक्त ने धनबाद में साइंस सेंटर का निर्माण, स्टील गेट के पास सड़क चौड़ीकरण, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बाउंड्री वॉल का निर्माण, पंपू तालाब का जर्णोद्धार सहित अन्य मामलों की समीक्षा की।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री राम नारायण खलको, भवन प्रमंडल व झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता, बीआईटी सिंदरी के निदेशक, बीबीएमकेयू के रजिस्ट्रार, धनबाद पॉलिटेक्निक एवं धनबाद आईटीआई के प्राचार्य, जिला पीएमयू के श्री रुपेश कुमार मिश्रा, श्री संजय झा, श्री अशोक पटेल, धनबाद, गोविंदपुर, बलियापुर एवं झरिया के अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, कर्मचारी, अमीन सहित अन्य लोग मौजूद थे।