A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बरसात से पहले विद्युत विभाग अलर्ट मोड में, ट्रांसफार्मरों की हो रही सफाई

📰 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज | गाजीपुर ब्रेकिंग न्यूज़
गाजीपुर। बारिश की संभावना को देखते हुए विद्युत विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। नगर क्षेत्र में जगह-जगह लगे ट्रांसफार्मरों की सफाई और मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है। विभाग में कार्यरत निविदा कर्मी घास-पात और गंदगी हटाने में दिन-रात जुटे हुए हैं।

नगर एसडीओ मुन्नीलाल ने बताया कि शहर के सभी मोहल्लों में ट्रांसफार्मरों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां घास-फूस और झाड़ियों के कारण बार-बार लाइन ट्रिपिंग की समस्या हो रही थी।

प्रमुख स्थान जैसे –
🔹 सदर कोतवाली परिसर
🔹 आमघाट पार्क,
🔹 अफीम फैक्ट्री परिसर,
🔹 रौजा क्षेत्र के ग्राम बोरसिया, कैथवलिया, गंगाविहार, अकलपुरा
🔹 बलिया रोड यूनियन बैंक, शिवपूजन कॉलोनी, राधे नगर कॉलोनी, पुलिस लाइन गेट
आदि स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

चारों उपकेंद्रों से जुड़े अधिकांश ट्रांसफार्मरों की सफाई और देखरेख का कार्य पूरा किया जा चुका है। एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, जिससे बारिश के मौसम में शहरवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलती रहे।

📡 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
सत्यम् शिवम् सुंदरम्

Back to top button
error: Content is protected !!