
📍गाजीपुर, वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
गाजीपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता पंकज सिंह चंचल ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। यह मुलाकात आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर बेहद अहम मानी जा रही है।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। साथ ही सुझाव दिया कि ज़िला पंचायत सदस्यों की संख्या में वृद्धि कर संगठन को और अधिक सशक्त किया जा सकता है।
पंकज सिंह चंचल ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री से विकास कार्यों और योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने जिले में विकास को गति देने और ग्रामीण क्षेत्र में लाभकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आश्वासन दिया।
जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं, गाजीपुर की राजनीति में हलचल बढ़ती जा रही है। पुराने अध्यक्ष जहां पुनः चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं, वहीं नए चेहरे भी सक्रिय हो रहे हैं। मुख्यमंत्री से हुई यह मुलाकात जिले की सियासी दिशा को प्रभावित कर सकती है।
🔴 गाजीपुर से वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज की रिपोर्ट