
रीट प्रमाण पत्र: अभ्यर्थी का हस्ताक्षरित फॉर्म और आई-डी प्रूफ की प्रतिलिपि अनिवार्य, आगामी आदेशों तक जारी रहेगा वितरण
श्रीगंगानगर-राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट 2024 के प्रमाण पत्रों का अभ्यर्थियों को वितरण शनिवार से जिले के दोनों केंद्रों पर शुरु हो गया है। पहले दिन जिले में करीबन 800 अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किए। बता दें कि बोर्ड द्वारा आयोजित रीट 2021 के प्रमाण पत्र की वैधता मात्र तीन साल की ही थी। जिसे बीते साल आजीवन कर दिया था। गौरतलब है कि इस साल रीट 2024 का आयोजन 27-28 फरवरी को हुआ था। इसके बाद इसका परिणाम 8 मई को जारी किया गया। परिणाम जारी होने के बाद से ही रीट की पात्रता प्राप्त करने वाले 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों का इंतजार कर रहे थे।
_वाहक को स्वयं अधिकृत कर सकेंगे अभ्यर्थी
रीट प्रमाण पत्र की प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र को भरकर संबंधित वितरण केंद्र पर प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ उसको अपनी फोटो युक्त आईडी की प्रति भी संलग्न करनी होगी और वितरण केंद्र पर साथ लेकर जाना होगा। अगर अभ्यर्थी प्रमाण पत्र लेने के लिए खुद के स्थान पर किसी अन्य को भिजवाता है तो अन्य व्यक्ति को मूल हस्ताक्षर सहित अधिकृत करना होगा। अधिकृत व्यक्ति अभ्यर्थी तथा खुद की दोनों आईडी लेकर जाएगा। जिसे प्रभारी द्वारा जांच और मिलान के बाद ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
जिले में ये 2 वितरण केंद्र
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीगंगानगर।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महियांवाली।
“जिले के दोनों केंद्रों पर रीट-2024 के प्रमाण पत्रों का वितरण 5 जुलाई से शुरू किया है जोकि बोर्ड के आगामी आदेशों तक जारी रहेगा। इसके लिए अभ्यर्थी को आरबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से रोल नंबर और जन्म दिनांक की प्रविष्टि कर आवेदन पत्र डाउनलोड करना है। इसमें वितरण केंद्र का नाम अंकित होगा। जिले में 62 कोड मल्टीपर्पज स्कूल जबकि 63 कोड महियांवाली स्कूल हेतु निर्धारित है।”