
सुरेंद्र दुबे डिस्टिक हेड 9425179527/9630286236 धार/ नगर पालिका परिषद धार में अमृत 2.0 के अंतर्गत ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पौधारोपण अभियान ‘‘वूमन फॉर ट्री कैंपियन” व “अमृत हरित महाअभियान” अंतर्गत आज दिनांक 5 जुलाई 2025 को डीआरपी लाइन एवं पी जी कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका द्वारा 5 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया। आगामी दिनों में अभियान चलाकर नगर के अन्य क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण किये जायेंगे। जिनका रख-रखाव स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य नगरीय क्षेत्र में हरियाली बढ़ाना पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और महिलाओं के भागीदारी को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, नगर पालिका सीएमओ, सहायक यंत्री,उप यंत्री, पुलिस विभाग सहित पीडीएमसी से आर ई श्री अनुराग पाठक, फील्ड इंजीनियर राहुल वास्केल व सोशल एक्सपर्ट विनीता भोंसले और अन्य सामाजिक संस्थाएं, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व अन्य नागरिकगण द्वारा वृक्षारोपण किया।