
दुमका। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) दुमका नगर इकाई इस वर्ष अपने स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय छात्र दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम 09 जुलाई 2025, बुधवार को श्री अग्रसेन भवन, दुमका (झारखंड) में सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी नगर अध्यक्ष विरेन गोराई और जिला संयोजक अभिषेक गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस समारोह में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जाएगा और विद्यार्थियों में ज्ञान, शील और एकता का संदेश प्रसारित किया जाएगा।
अभाविप ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग से कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोगों के साथ-साथ कई छात्र-छात्राओं के भाग लेने की संभावना है। परिषद ने उम्मीद जताई है कि इस समारोह से युवाओं में नई ऊर्जा और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकत