
📰 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज | गाजीपुर संपूर्ण समाधान दिवस समाचार
गाजीपुर/जमानिया। जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। मुख्य कार्यक्रम जमानिया तहसील में जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की अध्यक्षता में हुआ। यहां कुल 95 शिकायतें प्राप्त हुईं, लेकिन मौके पर सिर्फ 9 मामलों का ही निस्तारण हो सका।
जनपद की सभी तहसीलों से कुल 438 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें केवल 45 मामलों का मौके पर निस्तारण हो पाया।
ग्रामीणों की प्रमुख शिकायतें:
बेटाबर निवासी सोनू राय ने आरोप लगाया कि गांव की सरकारी कोर्ट की जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है और कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।
ओमप्रकाश वर्मा ने ग्रामसभा की नवीन परती भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया।
गल्ला मंडी निवासी इस्लाम ने तहसीलदार पर मिलीभगत का आरोप लगाया।
बघरी के अब्दुल जब्बार अंसारी ने कहा कि पुत्र की मौत के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि उन्होंने कई बार आवेदन दिया।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
📌 समाधान दिवस का उद्देश्य तत्काल समाधान है, लेकिन मौके पर निस्तारण का प्रतिशत चिंताजनक रहा।