A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

डकरा अस्पताल में  किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।।

डकरा अस्पताल में  किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। रक्तदान के क्षेत्र में सिविल सोसायटी खलारी-डकरा के लोग अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं जिससे सीख लेने की जरूरत है। उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता  ने कही,वे रविवार को डकरा अस्पताल में रक्तदान शिविर के उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति ऐसा उत्साह प्रशंसनीय है और सभी रक्तदाता बधाई के पात्र हैं।रांची के सदर अस्पताल में इलाजरत थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ यह 26वां शिविर सिविल सोसायटी खलारी-डकरा द्वारा लगाया गया था । इसके पहले महाप्रबंधक ने फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया एवं उपवास में रहते हुए स्वयं रक्तदान कर लोगों को इसके लिए प्रेरित किया। शिविर में कुल 61 लोगों ने रक्तदान किया,सभी रक्तदाताओं को ट्राॅफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में एनके प्रबंधन,जाॅय माइनिंग, सीआईएसएफ,खलारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो,सीओ प्रणव अंबष्ट, बीडीओ संतोष कुमार सिंह, श्रमिक नेता विनय सिंह मानकी,प्रेम कुमार, हरेंद्र सिंह, कृष्णा चौहान,व्यवसायी संघ के सुशील अग्रवाल, शत्रुंजय सिंह, बलबीर सिंह आदि ने सहयोग किया, इनके साथ कई लोगों ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। इस अवसर पर डॉक्टर प्रभा, भीमसेन प्रसाद,भरत रजक,रामकुमार,डब्लू, नितेश कुमार,अनुज कुमार, पंकज चौहान,राम सिंह, अजय कुमार, रविन्द्र साहू, सिस्टर सरोज, सिस्टर रीता, राजकुमार, अजय विश्वकर्मा,संजीत सिंह, संतोष सिंह,विकास चौहान विक्की आदि लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!