
गोंडा में शनिवार की शाम बैंक से काम निपटाने के बाद पैदल वापस लौट रही इंश्योरेंस एडवाइजर महिला को सांड ने हमला करके मार डाला। पहले हवा में उछाला, जमीन में गिरने के बाद दोनों पैर सीने पर रखकर खड़ा हो गया। जिससे युवती की मृत्यु हो गई घटना से लोगों में भय व्याप्त है।
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित एक निजी बैंक के पास की है। मूल रूप से देहात कोतवाली क्षेत्र के पैड़ीअजब सिंह गांव निवासी स्वाति सिंह इंडियन बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर के तौर पर काम करती थीं। शनिवार की शाम करीब 6.00 बजे वह किसी काम से बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित एक बैंक के कार्यालय गई थीं। वहां से काम समाप्त करके वापस लौट रही थीं।इसी समय सड़क पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे। वह बगल से निकलने लगीं तो सांड उनकी तरफ भागा। घटना के समय आस पास मौजूद लोगो ने बताया कि सांड ने पहले स्वाति को सींग से हवा में उछाल दिया। फिर दोनों पैर उनके सीने पर रखकर खड़ा हो गया। कुछ ही पल में स्वाति ने दम तोड़ दिया। वहां पर मौजूद लोगों ने साड़ को भगाया। इसके बाद स्वाति को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने भी मौत की पुष्टि कर दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर विवेक त्रिवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया गया कि परिवार में पति दिलीप सिंह व पांच साल की बेटी अक्षरा है। दिलीप पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत हैं। स्वाति की मौत के बाद पति-बेटी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। । कौशिक श्रीवास्तव जिला संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोण्डा।