
पिपरवार के न्युमंगरदाहा मे निकाला गया मुहर्रम जुलुश ,हैरतअंगेज अस्त्र-शस्त्र खेल प्रदर्शन का हुआ आयोजन।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के न्युमंगरदाहा गांव मे मुहर्रम का मातमी जुलूश निकाला गया।जुलूश मे शामिल लोगो ने इमाम हुसैन के नारे लगाये।तिरंगे के साथ निकाले गए यह जुलूस पूरे गांव का भ्रमण किया।इस दौरान या अली या हुसैन के नारो के साथ पुरा इलाका गुंज उठा।पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद जुलूस इमामबाड़ा पहुंचा,जहां अस्त्र-शस्त्र खेल प्रदर्शन किया गया।लाठी खेल कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस दौरान एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेल का करतब दिखाया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब पसंद किया।जुलूस के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम देखा गया।पिपरवार पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात दिखे।इस अवसर पर मुख्य रूप से कमेटी के संरक्षक इस्लाम अंसारी,असगर अली,हदीस अली,मोहम्मद ताज,शमसुद्दीन अंसारी,हैदर अली,इस्माइल अंसारी, जावेद इस्लाम,डॉ. तनवीर, साहिल अंसारी,असगर अंसारी,सरफुद्दीन अंसारी, लुकमान,मुस्लिम अंसारी, मोहम्मद उस्मान,दिलदार हुसैन,कादीर अंसारी, मोहम्मद फारूक,मोहम्मद आशिक, इश्तियाक अंसारी, रिंकु,इमरान,लकी,रजक सहित सैकड़ो लोग मौजुद थे।