
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा।
~*प्रेस विज्ञप्ति*“`
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशानिर्देश पर मा० जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार मलिक के मार्गदर्शन में आज दिनांक 07.07.2025 को खण्ड विकास कार्यालय, के सभागार कक्ष में विधान से समाधान कार्यक्रम के संबंध में जागरुकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा, के द्वारा की गई। शिविर में खंड विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, नामित/पैनल अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा, श्री आशीष कुमार शर्मा, ब्लॉक प्रमुख, खंदौली आगरा, श्रीमती संगीता, अध्यक्ष, एडवोकेट एडवाइजरी, (NGO), एवं कर्मचारीगण शिविर मे उपस्थित रहे।
श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, नामित पैनल, एडवोकेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार, नारी शक्ति आदि के संबंध विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। तथा खंड विकास अधिकारी के द्वारा सभी को अपने आस पास खाली स्थान एवं खेत पर एक वृक्ष का रोपण जरूर करें, इसके अतिरिक्त ब्लॉक स्तर में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई है।
शिविर के अंत डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को यह बताया गया कि नालसा टॉल फ्री नंबर 15100 के माध्यम से आप घर बैठे निःशुल्क विधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि दिनांक 01.07.2025 से 30.09.2025 तक माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार लखनऊ के निर्देशन में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक मामलों को मध्यस्थता/मेडिएशन के लिए चिन्हित किए जा रहे है। चिन्हित मामलों को समझौते के माध्यम से निस्तारण कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही शिविर में उपस्थित महिलाओं को यह भी कहा गया कि उक्त योजना की जानकारी आप लोग सभी तक भी पहुंचाए जिससे सभी को अपने विधिक अधिकार की जानकारी हो।
शिविर का समापन सौहार्दपूर्ण रहा।
(डॉ दिव्यानंद द्विवेदी)
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा।