सेवानिवृत्त IAS अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार मिश्रा को राज्य निर्वाचन आयोग में विशेष कार्याधिकारी (सचिव स्तर) नियुक्त किया गया है.
IAS डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा को पदभार ग्रहण करने की तिथि से 20 फ़रवरी 2026 तक के लिए विशेष OSD नियुक्त किया गया है. उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष 2026 में पंचायत चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग इस समय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है.
डॉ.अखिलेश कुमार मिश्रा इससे पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग में अपर निर्वाचन आयुक्त के पद पर तैनात थे. 30 जून को सेवानिवृत्त होने के उपरांत विशेष कार्याधिकारी (सचिव स्तर) पर राज्यपाल की स्वीकृति से नियुक्त किया गया.