A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

सहारनपुर रेंज में हाई अलर्ट, अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध – 7000 से अधिक CCTV कैमरे, PAC व RAF बल तैनात

11 जुलाई से प्रारंभ हो रही कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली में विशेष पुलिस बल तैनात

श्रावण मास कांवड़ यात्रा 2025: सहारनपुर रेंज में हाई अलर्ट, अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध – 7000 से अधिक CCTV कैमरे, PAC व RAF बल तैनात

सहारनपुर। श्रावण मास 2025 की पवित्र कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से आरंभ हो रही है। हर वर्ष की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा में करोड़ों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना को देखते हुए सहारनपुर परिक्षेत्र के तीनों जनपद – सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर और शामली – में प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कांवड़ यात्रा की संवेदनशीलता और विशाल जनसैलाब को नियंत्रित करने हेतु सुरक्षा और प्रशासनिक स्तर पर इस बार अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं।

कांवड़ यात्रा के प्रमुख मार्गों – 19 लूप टोन, 44 टोन, 53 लूप टोन और 208 नेशनल/स्टेट हाइवे पर विशेष रूप से सुरक्षा बल की भारी तैनाती की गई है। क्षेत्र में 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 33 क्षेत्राधिकारी, 166 निरीक्षक, 852 उप निरीक्षक और 3,291 कांस्टेबलों को ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 10 पीएसी कंपनियां, फ्लड पीएसी की एक प्लाटून, एक एटीएस टीम, एक एसडीआरएफ प्लाटून और दो आरएएफ कंपनियों को भी तैनात किया गया है।

श्रद्धालुओं की निगरानी और सेवा के लिए क्षेत्र में करीब 7000 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा 15 कंट्रोल रूम, 36 वॉच टावर, 69 प्राथमिक चिकित्सा शिविर, 94 बॉडी वॉर्न कैमरे, 107 लाउडहेलर, 183 स्टिक लाइट, और 313 हैंड सायरन से पूरी यात्रा का लाइव मॉनिटरिंग और तत्काल प्रतिक्रिया तंत्र बनाया गया है।

श्रद्धालुओं की मदद के लिए 175 पीआरवी वाहन और 224 मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग दस्ते तैनात किए गए हैं। साथ ही 92 वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति या अत्यधिक भीड़ में मार्ग बदलने में सुविधा हो। इस बार विशेष निर्देश जारी किए गए हैं कि मानक से अधिक ऊंचाई या आवाज वाले डीजे सिस्टम को यात्रा में अनुमति नहीं दी जाएगी।

यात्रा के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की विशेष निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अफवाह या फेक न्यूज़ पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए चिकित्सा दल, साफ-सफाई के विशेष दस्ते और जल सेवा टीमें भी तैनात की गई हैं।

यह पूरी तैयारी यह संकेत देती है कि प्रशासन इस बार यात्रा को किसी भी तरह की अव्यवस्था या बाधा से मुक्त रखते हुए शांतिपूर्ण, सुरक्षित और श्रद्धामय रूप में सम्पन्न कराने को प्रतिबद्ध है। कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालु भी प्रशासन से सहयोग करते हुए इस पर्व को मिलजुलकर सफल बनाने में अपना योगदान दें।


✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083

Back to top button
error: Content is protected !!