
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे, 11 जुलाई 2025//पेंड्रावन//शराब घोटाले मामले में प्रदेश के 30 से अधिक आबकारी अधिकारी फंसे है और उन्हें कुछ समय पहले निलंबित कर दिया था अब एक बार फिर आबकारी विभाग में प्रशासनिक सुची जारी की है इस बार जिला आबकारी अधिकारियों का तबादला सुची जारी हुआ है या यूं कहे जिन प्रदेश के जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया था उनके स्थान पर अब नया अधिकारियों की सुची जारी कर दिया गया है प्रदेश में संभाग से लेकर जिला आबकारी अधिकारी की सुची जारी किया गया है जिसमें अब सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के आबकारी अधिकारी रहे सोनल नेताम के निलंबन के बाद अब उनका ट्रांसफर करते हुए नया जिला आबकारी अधिकारी होगें संतराम वर्मा देखिए पूरी सुची किन अधिकारियों को कहा कमान सौंपा गया