
श्री मानव हित सामाजिक संस्था की महिला प्रदेश अध्यक्ष इकाई का जन्म दिन पर संस्था के संस्थापक श्री हनुमान कटारा ने श्री किरण देवी प्रजापत मेड़ता रोड नागौर को दी 33 वे जन्म दिन की दी शुभकामनाएं श्री मानव हित समाज संस्था के द्वारा गरीब मध्यम परिवार के लिए एक नई आशा की किरण है ये संस्था बहुत कम राशी लेकर गरीब बच्चों की शादियों में अच्छा दहेज और खानपान की व्यवस्था करवाती है संस्था की राजस्थान के कई जिलों में अपनी ब्रांच भी खोल रखी है जिससे आमजन को अपने ही जिले में नजदीक सुविधा मिल सके