
पिपरवार के न्यु बिजैन पुर्नवास केन्द्र मे हुई विस्थापित ग्रामीणो की बैठक।।
सीसीएल प्रबधंन से की गई पुर्नवास केन्द्र मे बुनियादी सुविधा बहाल करने की मांग
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। पिपरवार क्षेत्र के पुर्नवास केन्द्र न्यु बिजैन मे शनिवार को विस्थापित ग्रामीण रेयतो की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता कुलदीप राम एवं संचालन सोनू कुमार गुप्ता ने किया।बैठक मे मुख्य रूप से पुर्नवास केन्द्र न्यु बिजैन मे सीसीएल प्रबधंन से मूलभूत सुविधा बहाल करने की मांग की गई।साथ ही सीसीएल प्रबधंन द्वारा न्यु बिजैन मे बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग की गई।बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पुर्नवास केंद्र न्यु बिजैन मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है।नालियां कचरो के कारण भर जाने से सड़कों पर पानी बह रहा है जिसके कारण कई प्रकार के जहरीले सांप और बिच्छू लोगों के घरो में प्रवेश कर रहा है।इसके अलावा मच्छरों का भी प्रकोप काफी बढ़ गया है जिसके कारण लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।वहीं बैठक के दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय सीसीएल प्रबंधन से पुनर्वास केंद्र में मच्छर विरोधी दवाई का छिड़काव करने की मांग की गई।बैठक मे ग्रामीणों के द्वारा अशोक परियोजना प्रबंधन को दिए गए मांग पत्र को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रबंधन को सौंपे गए मांग पत्र के संबंध में रविवार 13 जुलाई को प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच बैठक होगी,जिसमें मांग पत्र से संबंधित बातों पर चर्चा की जाएगी।बैठक में मुख्य रूप से रथू गंझु, बाबूलाल राम,पच्चू गंझु,झरी राम,राहुल राम,अनिल मुंडा, सुरेश राम,सुरेंद्र राम,दिनेश राम,विजय,दिवाली गंझू, मक्कल गंझू,राजू मुंडा,छोटू गंझू सहित काफी संख्या में विस्थापित ग्रामीण मौजूद थे।