
पिपरवार के बचरा बस्ती का मुख्य मार्ग हुआ बदहाल, लोग परेशान सड़को पर बड़े-बड़े गड्डे होने से लोग हो रहे है दुर्धटना के शिकार।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। पिपरवार क्षेत्र के बचरा बस्ती का मुख्य मार्ग इन दिनों बदहाल स्थिति मे है।यह सड़क काफी जर्जर और भयावह हो चुका है।सड़क में बड़े-बड़े गड्डे हो जाने के कारण उसमे पानी और कीचड़ जमा होने के कारण लोग गिरकर घायल भी हो रहे हैं।वही कई जगहो पर पुलिया भी जर्जर हो चुका है।जिसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पिपरवार क्षेत्र के बचरा पंचवटी के बगल रेलवे पुल से लेकर बचरा बस्ती तक सड़क की बदहाल स्थिति हो गई है।पूरे सड़क में जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। वहीं सड़क के बीच कई जगहों पर बने पुलिया भी पूरी तरह से जर्जर होकर क्षतिग्रस्त हो चुका है,जिसमें आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है और लोग दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं।इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बचरा बस्ती से बायपास रोड निकाला गया है,लेकिन यह मुख्य मार्ग कुछ दूरी तक काफी भयानक रूप से गड्डों में तब्दील हो गया है,जिसके कारण दो पहिया और चार पहिया वाहन चालक बचरा बस्ती के रास्ते आवागमन कर रहे हैं,जिसके कारण पहले से जर्जर यह सड़क और भी भयावह रूप ले चुका है।कई जगहों पर सड़क के बीच में सुरंगनुमा गड्ढा हो गया है,जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ गई है।इस जर्जर सड़क से प्रत्येक दिन सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन इस पर किसी के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है।पतरातू से मैक्लुस्कीगंज तक नई सड़क बनाई जाने से इस रास्ते में वाहनों का परिचालन और अधिक बढ़ गया है।आवागमन करने वाले नए वाहन चालकों को रास्ते में गड्ढे का अनुमान नहीं हो रहा है और कई वाहन चालक गिरकर घायल भी हो रहे हैं। वहीं छोटे चार पहिया वाहन गड्डे में फंस रही है।ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द इस सड़क को नहीं बनाया गया तो आने वाले दिनों में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।स्थानीय ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन से इस पर ध्यान देने की अपील की है।