A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

जिले में घर-घर जा कर हो रही मधुमेह, ब्लड प्रेशर और कैंसर की जाँच :03 माह में 59%आबादी की स्क्रीनींग पूरी….

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे, 15 जुलाई  2025/पेंड्रावन //कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला के मार्गदर्शन में जिले में नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत गैर संचारी रोगों की रोकथाम और समय पर उपचार के लिए व्यापक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान सभी सरकारी अस्पतालों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, शिविरों और घर-घर जाकर संचालित किया जा रहा है।

वर्ष 2025 के निर्धारित लक्ष्य के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के 2 लाख 71 हजार 695 नागरिकों की मधुमेह जांच की जानी है। जून 2025 तक मात्र तीन माह की अवधि में 1 लाख 61 हजार 548 यानी 59% नागरिकों की जांच पूर्ण की जा चुकी है। इनमें से 13 हजार 553 व्यक्तियों में मधुमेह की पुष्टि हुई है। इन सभी की लाइन लिस्टिंग कर इलाज प्रारंभ कर दिया गया है, जिनमें से 4353 मरीजों का फॉलोअप भी किया गया है, और 3650 मरीजों की स्थिति नियंत्रण में है।

इसी प्रकार, ब्लड प्रेशर की जांच हेतु तय इसी आयु वर्ग की आबादी में से अब तक 1 लाख 58 हजार 493 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें 22 हजार 11 लोगों में उच्च रक्तचाप की समस्या पाई गई है, जिन्हें दवा और नियमित देखरेख में रखा गया है। अभी तक 7467 मरीजों का फॉलोअप किया गया है, जिनमें से 7766 मरीजों का ब्लड प्रेशर नियंत्रण में बताया गया है।

डॉ. निराला ने जानकारी देते हुए बताया कि मधुमेह और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का इलाज केवल दवाओं से संभव नहीं है। इसके लिए जीवनशैली में बदलाव आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शरीर में जब ग्लूकोज की मात्रा अधिक हो जाती है और पैंक्रियाज से इंसुलिन का स्राव नहीं होता, तब मधुमेह की स्थिति उत्पन्न होती है। इससे बचाव हेतु संतुलित आहार, नियमित व्यायाम जैसे पैदल चलना, तैराकी, साइकिल चलाना और योगा करना जरूरी होता है।

इसी प्रकार, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त नींद, तनावमुक्त जीवन, कम नमक का सेवन, तंबाकू एवं नशे से दूरी और नियमित व्यायाम की सलाह दी गई है। यदि जीवनशैली में परिवर्तन नहीं किया गया, तो अकेली दवा से ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण संभव नहीं है।

डॉ. निराला ने बताया कि अब 30 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों में भी हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसे गंभीर लक्षण देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर भी एक बड़ा गैर संचारी रोग है, जिसमें मुंह, स्तन और सर्वाइकल कैंसर प्रमुख हैं। इनकी स्क्रीनिंग भी नियमित रूप से की जा रही है।

वर्तमान में जिले में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में लगभग 8% मधुमेह और 14% उच्च रक्तचाप से ग्रसित पाए गए हैं। यह आँकड़े बेहद चिंताजनक हैं।

सीएमएचओ डॉ. निराला ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमित जांच करवाएं, दवा के साथ-साथ उचित परहेज रखें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।

उन्होंने चेताया कि आज के समय में सबसे अधिक मौतें मधुमेह और ब्लड प्रेशर जैसी गैर संचारी बीमारियों से हो रही हैं। ऐसे में जीवनशैली में बदलाव ही बचाव का एकमात्र विकल्प है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!