A2Z सभी खबर सभी जिले की

जी.पी.डी.पी., पीएआई 1 एवं 2 पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

15 विकास खंड के अधिकारी हुए शामिल

जी.पी.डी.पी., पीएआई 1 एवं 2 पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

-आरजीएसए के अंतर्गत विकास भवन सभागार में हुई चर्चा
-15 विकास खंड के अधिकारी हुए शामिल
बरेली। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स वन एवं टू संस्करण पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला विकास भवन सभागार में उप निदेशक पंचायत महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह एवं डीपीआरओ कमल किशोर द्वारा दीप जलाकर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर ने कार्यशाला के उद्देश्य बताते हुए कार्यशाला के महत्व पर चर्चा की। अध्यक्षता करते हुए उप निदेशक पंचायत महेंद्र सिंह ने कार्यशाला को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पीएआई के द्वारा हम अपने कार्यों को प्रदर्शित कर सकते हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने उप निदेशक पंचायत, राज्य प्रशिक्षक एवं कार्यशाला में उपस्थित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का स्वागत किया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, अशोक कुमार सिंह ने विभिन्न विषयों पर फिल्म, समूह चर्चा, उदाहरण आदि के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जी पी डी पी, सतत् विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण सहित नौ थीम तथा पीएआई को विस्तार पूर्वक समझाया। एक दिवसीय कार्यशाला में मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह सहित खंड विकास अधिकारी, थाना प्रभारी, एडीओ पंचायत, वन विभाग, समाज कल्याण, कृषि, बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, महिला कल्याण, ग्राम विकास सहित अन्य विभिन्न विभागों से ब्लांक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। समापन पर जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!