उत्तर प्रदेश

शिक्षा विभाग में ‘जुगाड़ विद्या’ का कमाल

अजीत मिश्रा (खोजी)

⭐न रिक्ति, न अधियाचन, फिर भी हो गई नियुक्ति!

।। शिक्षा विभाग में ‘जुगाड़ विद्या’ का कमाल ।।

शिक्षा विभाग में अब नौकरी के लिए डिग्री नहीं, ‘जुगाड़ डिप्लोमा’ चाहिए।श्री अनंत इंटर कॉलेज, खपराडीह में प्रवक्ता पद की ऐसी ही एक ‘जादुई नियुक्ति’ हुई, जहां पद था ही नहीं, लेकिन फिर भी भर दिया गया।

जब शिकायत हुई तो जांच बैठी, जांच में अनियमितता पाई गई, लेकिन अफसरों की कलम इतनी तेज़ निकली कि जांच रिपोर्ट को ही काटकर ‘सत्य’ बना दिया गया। डीआईओएस साहब तो इतने दूरदर्शी निकले कि उन्होंने भविष्य की रिक्ति को देखकर नियुक्ति पहले ही कर दी।

अब जब मामला फिर गर्माया, तो शासन को होश आया।
विशेष सचिव ने कमान संभाली है और जांच समिति बना दी गई है। सवाल यह है कि क्या ये जांच सिर्फ “फाइल भराई योजना” है या वाकई शिक्षा विभाग में फैले इस ‘घोटाला गाथा’ का अंत देखने को मिलेगा?

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!