
9 जुलाई को हुई अपहरता किशोरी को बिल्सी पुलिस ने किया बरामद
बदायूं बिल्सी : कस्वा व थाना बिल्सी के एक व्यक्ति की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0252/2025 धारा 137(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात अभि0 के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । अज्ञात अभियुक्त वादी की पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष को बैहला फुसला कर भगा ले गया। अभियुक्त 8-9 जुलाई की रात 2 बजे किशोरी को भगा ले गया। उपनिरीक्षक मोहित नैन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपहरता किशोरी को सकुलशल खेरी अड्डा से वरामद कर महिला का0 की सुरक्षा में मैडिकल परीक्षण हेतु महिला जिला अस्पताल बदायूँ भेजा दिया व मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभि0 शाहरुख पुत्र निसार नि0 ग्राम दिधौनी थाना बिल्सी बदायूँ उम्र करीब 19 वर्ष को मुखविर खास की सूचना पर दिनांक 18.07.2025 को नरैनी चोराहे पर वने यात्री शैड थाना बिल्सी बदायूं से समय करीब 11.40 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया और मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है । उप निरीक्षक मोहित नैन ने बताया कि अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया जा रहा है किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है।
जिला संवाददाता विवेक चौहान