A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

डॉक्टर ईरशाद के नेतृत्व में खलारी पीएचसी में एएनसी शिविर में 99 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच।।

डॉक्टर ईरशाद के नेतृत्व में खलारी पीएचसी में एएनसी शिविर में 99 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी 

खलारी। खलारी प्रखण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी)  में बुधवार को गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी (प्रसवपूर्व देखभाल) प्रोफाइल टेस्ट शिविर का एक आयोजन किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ईरशाद के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में कुल 99 गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया। इस दौरान सीएचसी बुड़मू से आईं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर  पल्लवी सिंह ने महिलाओं कीअच्छी चिकित्सकीय जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श देते हुए पोषणयुक्त आहार लेने, समय-समय पर जांच कराने और संस्थागत प्रसव के महत्व की जानकारी दी।  साथ ही शिविर में महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी, वजन सहित अन्य जरूरी परीक्षण  किए गए। जांच के बाद प्रत्येक महिला को आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, मल्टीविटामिन, विटामिन-सी तथा ओआरएस की गोलियां प्रदान की गईं। वहीं डॉक्टर ईरशाद  ने बताया कि एएनसी जांच से गर्भावस्था के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं का समय रहते पता चलता है, जिससे मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है। शिविर को सफल बनाने में लैब टेक्नीशियन मो परवेज,सीएचओ अंजना नाग, बिंदु कुमारी, सृष्टि रानी किरण तिर्की, ममता कुमारी, पूनम कुमारी, प्रफुल्लित बेक, सुबाला कुमारी, अनिता टोप्पो आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!