A2Z सभी खबर सभी जिले की

भाकियू टिकैत ने पीलीभीत मे यूरिया की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा जिलाअध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी ने अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ किसान दिवस मे शामिल होकर कृषि अधिकारी व जिलाधिकारी को किसानों एवं क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। गुरदीप सिंह  गोगी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसानों की समस्याओं जैसे पूरे जिले में यूरिया की कमी है। सहकारी समिति पर किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रही है। वहीं कई प्राइवेट उर्वरक केंदों पर यूरिया की जमाबंदी की गई है। यूरिया के साथ जिंक, नैनो दी जा रही है, अन्यथा मशीन पर शून्य स्टाक बता दिया जाता है। इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। माधोटांडा मार्ग पर निगोही ब्रांच नहर के पास बाघ की मूवमेंट देखी जा रही है, माधोटांडा मार्ग  से लेकर संडई हाल्ट तक जाल फेसिंग कराई जाए, ग्राम मथना जपती व पुरैनी दीपनगर में मार्गों पर पुलिया नहीं है, सर्वे करवाकर पुलिया बनवाई जाए जिससे कि अत्यधिक बरसात होने पर जलभराव न हो, माधोटांडा-पीलीभीत व पूरनपुर खटीमा मार्ग पर दोनो क्षतिग्रस्त पुलों को जल्द से जल्द सही कराने आदि कई मांगे भी रखी गई।
इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी, तराई क्षेत्र के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह मान, मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह, जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह,जिला महासचिव बलजीत सिंह, गुरजीत सिंह, जमुना प्रसाद, सुरेश वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Back to top button
error: Content is protected !!