
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे (पेंड्रावन )सारंगढ़-बिलाईगढ़, 16 जुलाई 2025/ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने मंगलवार को बरपाली और सरिया क्षेत्र के शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरपाली, आंगनबाड़ी केन्द्र, शौचालय भवन और नवीन तहसील कार्यालय भवन सहित पीएमश्री स्कूल सरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डॉ. कन्नौजे ने बरपाली के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को परखने के लिए गिनती, शब्द-पहचान और अक्षर ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे। उन्होंने बच्चों से “28” और “19” जैसे अंकों को शब्दों में पहचानने और अक्षरों को पढ़ने के लिए कहा। बच्चों के उत्तरों को ध्यान से सुनते हुए उन्होंने बोर्ड पर इशारा कर समझाया कि यही वही शब्द हैं जिन्हें उन्होंने बोला है।
कलेक्टर ने शिक्षकों से मिड-डे मील, पुस्तकें, गणवेश और प्रोजेक्टर जैसी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने यह निर्देश दिया कि डेली डायरी में जिस विषय का उल्लेख है, उसी के अनुरूप शिक्षण कार्य होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान स्कूल की हाजिरी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेजों का भी अवलोकन किया गया।
इसके अलावा कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र और परिसर में बने शौचालय भवन का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं संचालन व्यवस्था की जानकारी ली। बरपाली विद्यालय में कुछ बालिकाओं की अनुपस्थिति पर उन्होंने सहपाठियों से कारण पूछते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपनाया। छात्राओं ने बताया कि वे बीमार होने के कारण स्कूल नहीं आ पाईं।
निरीक्षण के अगले चरण में कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने सरिया में निर्माणाधीन नवीन तहसील कार्यालय भवन का जायजा लिया, जहां पेंटिंग एवं फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर था। उन्होंने तहसीलदार कोर्ट, रिकॉर्ड रूम सहित अन्य कक्षों और परिसर का निरीक्षण कर गुणवत्ता का मूल्यांकन किया।
इसके साथ ही सरिया के पीएमश्री स्कूल में भी उन्होंने छात्रों से संवाद किया और अंग्रेजी वाक्य पढ़ने को कहा। एक छात्र द्वारा “Kalu is a dog” का शुद्ध उच्चारण सुनकर कलेक्टर ने उसकी सराहना की और अन्य विद्यार्थियों को भी अच्छे से पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, तहसीलदार कोमल साहू एवं समग्र शिक्षा के नोडल अधिकारी नरेश चौहान भी उपस्थित रहे।