
(दण्डाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव)
संवाददाता : सकेन्द्र बैठा की रिपोर्ट
से लगातार हो रही भारी वर्षा एवं आगामी 24 घंटे में और तेज बारिश की संभावना को देखते हुए उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 17 जुलाई 2025 (गुरुवार) को अवकाश घोषित किया गया है।
यह निर्णय आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी चेतावनी के आलोक में छात्रों की सुरक्षा एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सभी विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जाता है कि वे आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।