
गोण्डा – छेड़ाछाड़ की शिकायत पर पुलिस के कथित रूप से कार्रवाई नहीं करने से आहत हो कर एक किशोरी ने खुदकुशी कर ली जिसके बाद बृहस्पतिवार को संबंधित चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के गांव में बुधवार को एक किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष परिवारीजन ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि प्रकरण में प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर माधवपुर चौकी प्रभारी पवन कुमार गिरि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही प्रकरण में नामजद किए गए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।किशोरी के पिता के मुताबिक, गांव के ही कुछ दबंग युवक- शकील, कमालू, छोटकऊ, सलामुद्दीन आदि ने उनकी बेटी के साथ रास्ते में अश्लील हरकत की और इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई, लेकिन इस प्रकरण में समुचित कार्रवाई नहीं की गई।उन्होंने दावा किया कि इसके बाद आरोपी युवक बुधवार को पीड़िता के घर के पास आए और शिकायत वापस लेने को कहते हुए गाली-गलौज करने लगे जिसकी शिकायत चौकी पर दर्ज कराई गई।किशोरी के आत्महत्या करने की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।अधिकारियों ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही मृतका के चाचा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। कौशिक श्रीवास्तव। जिला संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोण्डा।