A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरे

आधार मशीन और वन अधिकार की समस्याओं को लेकर आदिवासी विकास मंच ने दिया ज्ञापन

आधार मशीन और वन अधिकार की समस्याओं को लेकर आदिवासी विकास मंच ने दिया ज्ञापन

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

उदयपुर ब्यूरो चीफ/लिम्बाराम उटेर 

कोटड़ा ब्लॉक में दिनांक 17 जुलाई गुरुवार को आदिवासी विकास मंच के सदस्यों द्वारा कोटड़ा की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया बैठक में देवला, कोटडा, मांडवा और मामेर क्षेत्र से 72 सदस्यों ने भागीदारी की।

संगठन के सदस्यों ने कोटडा क्षेत्र में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की जिसमें सदस्यों ने बताया कि अभी आधार कार्ड बनाने की मशीन कोटडा क्षेत्र में नहीं होने के कारण लोगों को गुजरात सिरोही और गोगुंदा में जाकर आधार कार्ड बनवाने पड़ रहे हैं जिसमें उनका समय और धन दोनों बर्बाद हो रहा है।

उन्होंने बताया कि बगैर आधार कार्ड के ना तो बच्चों का प्रवेश विद्यालय में हो पा रहा है और ना ही कोई भी पात्र लाभार्थी सरकार की किसी भी सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ पा रहा है अतः मंच सदस्यों ने मांग की के तुरंत प्रभाव से आधार कार्ड की मशीन विभिन्न पंचायत स्तर पर लगाई जाए ताकि लोगों की समस्या का स्थाई समाधान हो सके।

कोटडा क्षेत्र में वन अधिकार कानून का क्रियान्वयन एक बड़ी चुनौती रही है कानून बनने के 17 वर्ष बाद भी सैकड़ो आदिवासी किसान व्यक्तिगत अधिकारों से वंचित है साथ ही सैकड़ो गांव सामुदायिक वन अधिकार दावे से वंचित है।

मंच के धर्मचंद खैर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा माह जून में वन अधिकार जागृति अभियान चलाया गया था जिसमें वंचित वन अधिकारों का निस्तारण करना, जिन्हें अधिकार पत्र मिल गए हैं उन्हें राजस्व रिकॉर्ड में अंकित कर दावा ऑनलाइन करना ताकि सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पीएम किसान निधि योजना नरेगा में 150 दिन की योजना और भूमि समतलीकरण तारबंदी आदि का लाभ मिल सके एवं जिन किसानों के दावे निरस्त हो गए हैं उन्हें लिखित में सूचित करना ताकि वह अपील की प्रक्रिया में जा सके।

परंतु एक माह में कोई विशेष उपलब्धि नहीं मिली जिससे लोगों की परेशानियां बड़ी है और वन विभाग द्वारा कई इलाकों में लोगों के झोपड़े तोड़े जा रहे हैं जो कानून की भावना के विपरीत है।

मंच द्वारा मांग की गई है कि उपखंड स्तर की वनाधिकार समिति की बैठक तुरंत आयोजित कर सभी समस्याओं का समाधान किया जाए।

इन सभी मुद्दों पर आदिवासी विकास मंच के बैनर तले सैकड़ो महिला पुरुषों ने अखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया इस दौरान मंच के सदस्य वरजू बाई, अनिता गरासिया, कालूराम खैर, साहिबा राम डाबी, चुन्नीलाल खैर, मोहनलाल तराल, हुरताराम बुंबरिया, अमरसिंह गरासिया, सोहनलाल गरासिया, देवा भाई, ओगी बाई, रमेश गमार, भूराराम निनामा आदि मौजूद रहे।

मंच के सदस्यों ने समस्या समाधान नहीं होने पर 15 दिन बाद वापस उपखंड अधिकारी कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होने की बात खंड अधिकारी को कहीं।

Back to top button
error: Content is protected !!