
सोसाइटीज पर बढ़ती भीड़, डीएम-एसपी सख्त : यूरिया वितरण में गड़बड़ी पर तुरंत होगी एफआईआर
लेखपालो की लगेगी ड्यूटी, खतौनी से होगा खाद वितरण, लापरवाही पर कार्रवाई तय
सीमा पर सख्ती, तस्करी नहीं होगी बर्दाश्त
बॉर्डर से बाजार तक निगरानी बढ़ी, एसएसबी को सख्त निर्देश
लखीमपुर खीरी, 17 जुलाई। जनपद में यूरिया वितरण व्यवस्था को सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं नियमावली के अनुरूप संचालित कराने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने गुरुवार को एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसडीएम, सीओ और एसएसबी के तीनों बटालियन कमांडेंट के साथ अहम बैठक की। बैठक का संचालन एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण की प्रक्रिया पूर्णतः नियमबद्ध, नियंत्रित एवं पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनियमितता पाए जाने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लेखपाल की लगेगी ड्यूटी, खतौनी से होगा खाद वितरण