A2Z सभी खबर सभी जिले की

सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व ऑफिसर की होगी भर्ती – 7 विकास खंडों में तिथिवार लगेगा रोजगार शिविर

📰 गाजीपुर समाचार | वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट

गाजीपुर। जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ ने जानकारी दी कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में जनपद के 7 विकास खंडों में बेरोजगार युवाओं के लिए तिथिवार भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे।

यह भर्ती शिविर 18 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक चलेंगे। शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व ऑफिसर पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को एनडीआरएफ के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा और बाद में उन्हें सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में सुरक्षा सेवाओं के लिए तैनात किया जाएगा।

शिविर की तिथियां व स्थान इस प्रकार हैं:

18-19 जुलाई: मनिहारी एवं मोहम्मदाबाद

21-22 जुलाई: सैदपुर एवं बाराचवर

23-24 जुलाई: देवकली एवं भांवरकोल

25-26 जुलाई: सादात

एसआईएस इंडिया लिमिटेड के डिप्टी कमांडेंट रजनीश कुमार राय ने बताया कि यह कंपनी भारत की बहुराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी है, जो देशभर में ट्रेनिंग और सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है।

भर्ती के लिए पात्रता मापदंड:

सुरक्षा सैनिक पद के लिए:

आयु: 19-40 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: हाईस्कूल पास

लंबाई: 167.5 सेमी

सीना: 80-85 सेमी

वजन: 56 से 90 किलो

सुपरवाइजर पद के लिए:

आयु: 19-40 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: इंटरमीडिएट पास

लंबाई: 170 सेमी

अच्छा व्यक्तित्व होना आवश्यक

चयन प्रक्रिया:
साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों को 350 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा कर पंजीकरण कराना होगा। इसके पश्चात उन्हें जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर में एक माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के उपरांत उन्हें बनारस, गाजीपुर, अयोध्या, विश्वनाथ मंदिर, होटल, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, मेट्रो आदि स्थानों पर सुरक्षा सेवाओं के लिए नियुक्त किया जाएगा।

रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है, जिसमें चयन के साथ-साथ उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और स्थायी नियुक्ति का भी प्रावधान है।

📍 रिपोर्ट: वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज, गाजीपुर

Back to top button
error: Content is protected !!