A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

सांसद सैलजा ने दी 50 लाख की ग्रांट, कहा-अब हर मिनट होगा जनहित के

सांसद सैलजा ने दी 50 लाख की ग्रांट, कहा-अब हर मिनट होगा जनहित के

रिपोर्टर इंद्रजीत

लोकेशन कालावाली

कालांवाली नगर पालिका में अब विकास की घड़ी टिक टिक कर चलने लगी है। कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार और चुनाव निशान “हाथ घड़ी” से विजयी महेश झोरड़ ने आज नगर पालिका चेयरमैन पद की शपथ ली। उनके साथ 16 पार्षदों ने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह एसडीएम मोहित कुमार की अगुवाई में आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा, विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोडी, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा, महिला कांग्रेस अधयक्ष कृष्णा फौगाट, युवा नेता मोहित शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इस अवसर पर सांसद सैलजा ने महेश झोरड़ को बधाई देते हुए कहा कि “अब जिम्मेदारी की घड़ी आ गई है, जनता ने भरोसा जताया है, हमें हर पल उसका मान

रखना है।” साथ ही उन्होंने कालांवाली के विकास के लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की। सैलजा ने कहा कि कालांवाली में पीने के पानी की गंभीर समस्या है, जिसे वे विधायक के साथ मिलकर प्राथमिकता से सुलझाएंगी। उन्होंने वादा किया कि किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा और सभी वाडों में समान रूप से काम होगा।

समारोह में उमड़ी कांग्रेस की ताकत

नगरपालिका कार्यालय में हुए कार्यक्रम में महेश झोरड़ को विधिवत पदभार भी दिलवाया गया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। उन्हें फूलमालाएं पहनाई गई, ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच नए चेयरमैन का स्वागत हुआ।

विधायक शीशपाल केहरवाला ने भी महेश झोरड़ को पेन भेंट कर कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “अब घड़ी की सुई सिर्फ जनता की सेवा की ओर घूमेगी।”

पत्रकारों से बातचीत में सांसद सैलजा ने चौ. अभय सिंह चौटाला को धमकी मिलने की घटना पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि “हरियाणा में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची। न नेता सुरक्षित हैं, न आम जनता।”

वहीं चेयरमैन महेश झोरड़ ने कहा कि जनता ने उन पर भरोसा किया है, और वह दिन-रात मेहनत कर शहर की तस्वीर बदलेंगे। “हाथ घड़ी” सिर्फ चुनाव का निशान नहीं था, अब यह हर वार्ड के विकास का समय बन चुका है। इस मौके पर टेकचंद, काका असीर वाला, ओम प्रकाश लुहानी, मनोज गोयल, शिव गोयल, पवन गोयल, सोनू बंसल, केवल बंसल व मंडी के
गणमान्य लोग उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!