A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

आरओबी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने विधायक लारिया ने अधिकारियों से की चर्चा

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- हाल ही में रेल्वे गेट नंबर-28 पर नव निर्मित आरओबी का लोकार्पण किया गया था। तदउपरांत इंजी. प्रदीप लारिया विधायक नरयावली विधानसभा क्षेत्र ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्वीकृत रेल्वे गेट नंबर-25, 32 एवं 16 पर रेल्वे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु लोक निर्माण विभाग,सेतू संभाग,सागर के अधिकारियों से चर्चा की। आरओबी निर्माण न होने कारण आमजनता को परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है।विधायक लारिया ने डिंपल पेट्रोल पंप के समीप वाला समपार क्रमांक-25 पर 26.78 करोड़ रूपये, नरयावली-लुहारी मार्ग पर समपार क्रमांक-16 पर 46.57 करोड़ रूपये की लागत एवं गुड़ा-लिधौरा-डुंगासरा मार्ग पर समपार क्रमांक-32 पर 18.85 करोड़ रूपये की लागत की लागत से स्वीकृत रेल्व ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने अधिकारियों से चर्चा की।विधायक लारिया ने कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण, सेतू संभाग, सागर से चर्चा करते हुए कहा कि आरओबी निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करायें एवं कार्यएजेन्सी द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है तो कार्य एजेन्सी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिष्चित करें।

Back to top button
error: Content is protected !!