A2Z सभी खबर सभी जिले की

गाजीपुर: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने भेड़ पालक को दिया आर्थिक सहयोग, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रिपोर्ट

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का आज जनपद गाजीपुर दौरा खासा सक्रिय और भावुक रहा। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर डहराकलां गांव में उन्होंने ट्रेन हादसे में 71 भेड़ों की मौत से प्रभावित भेड़ पालक रमेश पाल को पार्टी की ओर से एक लाख रुपये का चेक सौंपा। इसके साथ ही प्रधान संघ सैदपुर और सपा पदाधिकारियों द्वारा 90 हजार रुपये की अतिरिक्त मदद भी पीड़ित को दी गई।

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने चौकियां, नसीरपुर पहुंचकर हाल ही में हुए सड़क हादसे में मारे गए तेंद्र पाल के परिजनों से भेंट की और शोक संवेदना प्रकट करते हुए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी।

यही नहीं, उन्होंने बड़हरा गांव में स्वर्गीय पूर्व प्रधान सोनू पहलवान के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से भी मुलाकात की और दुःख की घड़ी में साथ खड़े होने का भरोसा दिया।

प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा,

“आजादी के बाद इतनी संवेदनहीन सरकार कभी नहीं रही। न गरीबों की चिंता है, न नौजवानों की। मंहगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची। देश की सीमाएं भी असुरक्षित हैं और केंद्र सरकार चुप बैठी है।”

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हर संकट की घड़ी में गरीब, मजलूम और पीड़ितों के साथ खड़ी है।

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव, विधायक जैकिशन साहू, डॉ. जय सिंह यादव, रजई यादव, विभा पाल, कमलेश यादव, गोविन्द यादव, सुशील जायसवाल, खेदन यादव, कमलेश सोनकर, राजेश यादव सहित कई अन्य सपा नेता मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!