

ङीङवाणा-कुचामन जिले के मकराना उपखंड क्षेत्र के गच्छीपुरा में मालगाड़ी पटरी से उतरी,
10 ट्रेनें प्रभावित
गच्छीपुरा (नागौर)। शुक्रवार सुबह 10:15 बजे जोधपुर से जयपुर जा रही मालगाड़ी गच्छीपुरा स्टेशन के पास डिरेल हो गई। हादसे में डीजल इंजन समेत 7 वैगन पटरी से उतर गए। हालांकि कोई डिब्बा पलटा नहीं और जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
डिरेलमेंट के कारण जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है, 10 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। राहत कार्य जारी है। मेड़ता रोड और जोधपुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंची। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।