A2Z सभी खबर सभी जिले की

सरकार कृषि एवं किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध – विश्वामित्र

सरकार कृषि एवं किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध – विश्वामित्

देवसर । प्रदेश एवं केंद्र सरकार ने कृषि को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया है किसानों को खाद बीज की उपलब्धता, परंपरागत खेती के साथ ही आधुनिक खेती के बारे में तकनीकी जानकारी, मिट्टी परीक्षण सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है जिससे किसानों की आय दुगुनी होने के साथ ही उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उक्त आशय के विचार क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने ग्राम पंचायत सिहावल, सोनवर्षा एवं बहरी में नि:शुल्क बीज वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत जनपद पंचायत सिहावल के सिहावल, सोनवर्षा एवं बहरी में आदान वितरण कार्यक्रम के तहत खरीफ सीजन की फसलों के बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सुंदर लाल रैदास द्वारा किसानों को वितरित बीजों के बोने से लेकर पैदावार होने तक के तरीकों सावधानियों, उत्पन्न अन्न के फायदों के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने अपने उद्बोधन में किसानों के लिए सरकार की योजनाओं आदान योजना, कृषि यंत्र वितरण, किसान सम्मान निधि, मेड बंधान, खेत तालाब आदि योजनाओं के बारे विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आप लोग योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर पात्रतानुसार लाभ लेकर स्वयं के साथ ही देश के विकास में सहभागी बने। मुख्य अतिथि ने किसानों को मोटे अन्न विशेषकर बड़े पैमाने पर रागी जिसे श्री अन्न कहा गया है की खेती करने के लिए कहा साथ ही रागी की उपयोगिता तथा फायदों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने सरकार की अभिनव योजना एक बगिया मां के नाम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पात्रतानुसार लाभ लेने के लिए कहा। मुख्य अतिथि ने लगभग 600 किसानों को मिनी किट का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर मुख्यरूप से विमलेश रावत मंडल अध्यक्ष सिहावल, जय शंकर द्विवेदी मंडल अध्यक्ष सोनवर्षा , पुष्पेंद्र पांडेय मण्डल अध्यक्ष बहरी, दल बहादुर सिंह, कपूर चन्द्र साहू , दिलीप सोनी, मुनीन्द्र शुक्ला, संतोष पाठक, पुनीत पाण्डेय, चंद्रभान सिंह, संतोष शुक्ला, श्रीमती अर्चना द्विवेदी सरपंच सोनवर्षा, श्यामसुंदर सिंह, पुष्पराज सिंह, कमलेश मिश्रा, श्रीमती सरोज कोल , फजल हमीद, अजीज मोहम्मद, जयनाथ द्विवेदी, सालिक द्विवेदी, गिरीश द्विवेदी, राजू द्विवेदी, सुंदरलाल रैदास प्रभारी, कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण भाजपा के कार्यकर्ता गण एवं बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!