
प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव निवासी महेंद्र कुमार की बेटी सानिया 13 वर्ष गांव के ही विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा है। बीते सोमवार की रात में अचानक घर से गायब हो गई। जानकारी होने पर परिजनो ने संभावित स्थानों पर खोजबीन की लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। बेटी के न मिलने से घर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। किशोरी के पिता ने थाना उतरांव में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।