
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। जमीन पर जबरन अवैध कब्जा व जान से मारने की धमकी का आरोप, पीड़िता ने अधिकारियों से लगाई मदद की गुहार।।
१९ जुलाई २५
बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव की निवासी एक महिला ने भू-माफियाओं और दबंगों पर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता शीला देवी पत्नी शिवनरायन ने इस संबंध में जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता का नाम गांव की गाटा संख्या 803 में सहखातेदार के रूप में दर्ज है। आरोप है कि इसी जमीन का एक छोटा हिस्सा (10 फीट चौड़ा व 30 फीट लंबा) सहखातेदार मीरा देवी द्वारा मंजू देवी पत्नी अशोक कुमार सिंह को बेचा गया था। आरोप लगाया गया है कि इस बैनामा की आड़ में मंजू देवी के पति अशोक कुमार सिंह, जेठ संतोष सिंह, रौनक सिंह, रितिक सिंह समेत अन्य लोगों ने शीला देवी के हिस्से की जमीन पर भी कब्जा कर लिया और वहां टीनशेड डाल दिया।
जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने कथित तौर पर उसे अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि उसे और उसके परिवार को गंभीर खतरा है। इस मामले की जानकारी होते ही गांव के अन्य ग्रामीण भी महिला के समर्थन में सामने आए और प्रशासन से अवैध कब्जा हटवाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब यह देखना बाकी है कि जिला प्रशासन इस प्रकरण में कब और क्या कदम उठाता है और क्या पीड़िता को समय रहते न्याय मिल पाता है या नहीं।