
📍 कांवड़ यात्रा 2025 विशेष रिपोर्ट | देर रात ADG मेरठ जोन व DIG सहारनपुर का निरीक्षण दौरा
बागोवाली चेकपोस्ट, रामपुर तिराहा सहित कई स्थलों पर व्यवस्थाओं की समीक्षा | पुलिस बल को दिए कड़े निर्देश
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
🔴 डाक कांवड़ प्रारंभ से पूर्व उच्चाधिकारियों की फील्ड मॉनिटरिंग तेज
कांवड़ यात्रा 2025 के तहत बढ़ती भीड़ और डाक कांवड़ के शुभारंभ से पहले प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने फील्ड पर कमान संभाल ली है। 18 जुलाई 2025 की देर रात्रि को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक (ADG), मेरठ जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), सहारनपुर परिक्षेत्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद मुजफ्फरनगर के मुख्य कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया।
🛣️ यातायात, शिविर व सुरक्षा प्रबंधन का किया मूल्यांकन
निरीक्षण के दौरान बागोवाली चेकपोस्ट, रामपुर तिराहा सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर यातायात डायवर्जन, सुरक्षा व्यवस्था, रूट मैनेजमेंट, पुलिस ड्यूटी की तैनाती, तथा कांवड़ियों के विश्राम शिविरों का व्यापक मूल्यांकन किया गया।
👮♂️ पुलिस बल को दिए निर्देश:
निरीक्षण के दौरान ADG और DIG महोदय ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निम्नलिखित स्पष्ट निर्देश दिए:
19 जुलाई से शुरू होने वाली डाक कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र विशेष सतर्कता बरती जाए।
रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराएं।
कांवड़ियों और श्रद्धालुओं से नम्र और संवेदनशील व्यवहार किया जाए।
किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए।
किसी भी अप्रिय घटना की तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी जाए।
🙏 श्रद्धालुओं से सीधा संवाद, शिविरों में पहुंचकर पूछी कुशलक्षेम
निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण ने विश्राम कर रहे शिवभक्तों से संवाद स्थापित कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर फीडबैक भी लिया। श्रद्धालुओं ने पुलिस-प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
📸 स्थल पर लिए गए फोटो/वीडियो दस्तावेजीकरण के माध्यम से अब संपूर्ण निगरानी रखी जा रही है।
📲 112 कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क और मेडिकल रिस्पॉन्स टीमें भी अलर्ट मोड पर सक्रिय हैं।
👉 ADG और DIG स्तर के इस निरीक्षण ने साफ संदेश दिया है — कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा, शांति और समन्वय सर्वोच्च प्राथमिकता है।
👉 जनता को सुविधा, अपराध पर नियंत्रण, और श्रद्धालुओं को सुरक्षा — यही प्रशासन का संकल्प है।