

सावन महीना है चारों और बोल बम के जयकारों की गूंजे हैं। भोले बाबा नाथ को जलअभिषेक चढ़ाने पुण्य इसी माह में अधिक माना जाता है। इसलिए ग्राम दिलढाणी कावङिया लोहार्गल धाम का पवित्र जल से चारभुजानाथ मंदिर स्थित भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे संघ के सदस्य धनसिंह ने बताया कि लोहार्गल धाम से 13 सदस्यों का जत्था गुरुवार को कावड़ लेकर रवाना हुआ उन्होंने बताया कि रवाना होते समय मंदिर परिसर में धार्मिक जयकारों के साथ विधिवत पूजन और आरती की गई। वे सोमवार को श्री चार भुजानाथ मंदिर स्थित भोले बाबा मंदिर में शिव जी का जलाभिषेक कर खुशहाली की कामना करेंगे।