
शहीद शशिकांत पांडेय के बहन रिंकु चौबे की मोटर साइकिल दुर्घटना के पश्चात् अशर्फ़ी अस्पताल में जीवन की जंग हार गई, इस ह्रदय विदारक घटना से गहरा आघात पहुँचा – विजय झा* धनबाद, कुसुम बिहार निवासी सवास्थ्य विभाग के कर्मचारी अवनित पांडेय के पत्नी और शहीद शशिकांत पांडेय के बहन श्रीमती रिंकु चौबे जगजीवन नगर पति – पत्नी मोटर साइकिल से पूजा करने जा रहे थे, उसी दरमियान रिंकु चौबे की दोपट्टा गले और मोटरसाइकिल में फँस जाने से दुर्घटना के कारण हेड इंज़ूरी, आनन फ़ानन मे अशर्फ़ी अस्पताल में भर्ती के बाद सफल आपरेशन के पश्चात् जीवन की जंग हार गई, इस हिरदय विदारक घटना की सूचना पर उनके आवास पहुँच कर पूर्व वियाडा अध्य्छ विजय झा और समाजिक कार्यकर्ता ग़ौतम मंडल पहुँच कर शहीद शशिकांत के माता और उनके परिवार वालों से मिलकर शोक सम्वेदना ब्य्क्त की और मृत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की ।