
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। लखनोहर गांव में खलिहान की जमीन पर दबंगों का कब्जा, ग्राम प्रधान ने समाधान दिवस में उठाई आवाज।।
संतकबीरनगर यूपी ।। धनघटा तहसील अंतर्गत नाथनगर ब्लॉक के लखनोहर गांव में दबंगों द्वारा खलिहान की सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इसको लेकर गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। शनिवार को इस गंभीर मामले को लेकर ग्राम प्रधान रमेश पासवान कुछ ग्रामीणों के साथ तहसील समाधान दिवस में पहुंचे और जिलाधिकारी आलोक कुमार को एक शिकायती पत्र सौंपा।
ग्राम प्रधान ने बताया कि खलिहान की जमीन पर कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों ने जबरन निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। कई बार स्थानीय स्तर पर मना किया गया, लेकिन दबंगों ने किसी की नहीं सुनी और कब्जा जारी रखा। इससे गांव के किसानों और गरीबों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है, जिन्हें हर साल खलिहान की आवश्यकता होती है।
समाधान दिवस में शिकायत सुनते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थल निरीक्षण कर तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सीमांकन कर खलिहान की जमीन को सुरक्षित कराया जाए।
इस मामले ने गांव में सार्वजनिक भूमि संरक्षण की कमजोर स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक कार्रवाई करता है और ग्रामीणों को न्याय मिलता है या नहीं।